गुमला: शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने का आरोप, पीड़िता ने एसपी को सौंपा आवेदन
Gumla, Gumla | Nov 7, 2025 रायडीह थाना क्षेत्र की एक युवती ने एसपी कार्यालय में आवेदन सौंप कर गरजा खरवागढ़ा सिमडेगा निवासी युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि युवती वर्ष 2024 में रोजगार के लिए गोवा गई थी।आरोपित से से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। युवक ने शादी का प्रलोभन देखकर बलात्कार किया ।