पट्टी: सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय सपहा छात में पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्ट्री, पुलिस कर रही कार्रवाई
सपहा छात गांव स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय मैं अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई है। विद्यालय का संचालन अध्याय प्रसाद सिंह द्वारा किया जाता रहा है। विगत 3 वर्षों से महाविद्यालय बंद चल रहा है इस महाविद्यालय के लगभग 14 कमरों में अवैध रूप से पटाखा बनाया जाता हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है।