नीमडीह: नीमडीह में ₹2 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
नीमडीह : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी पथ से चिंगरा तक निर्माण होने वाले 3.20 किमी सड़क का शीलान्यास सोमवार 10 बजे विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया