SIT टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार छापेमारी की। घटना के लगभग एक सप्ताह बाद, इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त सुनील मंडल (25 वर्ष), पिता प्रमोद मंडल, निवासी कटरिया, थाना कुर्सेला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।sp के निर्देश पर sdpo रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था।