शेखपुरा: मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया
शेखपुरा कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसान ने सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। सोमवार की दोपहर 2 बजे आयोजित बैठक में डीएम ने जिले में चल रही योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।