मनातू: गढ़गांव की हकीकत: बीमार महिला को खाट पर ढोया, विकास के दावों की खुली पोल
Manatu, Palamu | Oct 13, 2025 मनातू (पलामू)। प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर रंगिया पंचायत का गढ़गांव गांव आज भी विकास से पूरी तरह वंचित है। 95 आदिम जनजाति परिवारों वाले इस गांव में सड़क, पानी और आंगनबाड़ी जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। ग्रामीण आज भी झोपड़ीनुमा घरों में रहकर जंगल पर निर्भर जीवन जी रहे हैं।