पथरगामा: पथरगामा मध्य विद्यालय लौगाय में खेल सामानों की चोरी, प्रधानाध्यापक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लौगाय में विगत दिनों विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखें सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी। इस मामले में विद्यालय के पहना अध्यापक विनय कुमार दास के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर शुक्रवार को 2:00 बजे दिन में थाना कांड संख्या 169/25 बी एन एस के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है।