गुमला: आंगनबाड़ी केंद्र में दिव्यांग महिला का सहायिका के रूप में हुआ चयन
Gumla, Gumla | Nov 10, 2025 बृंदा पंचायत के बृंदा भंडार टोली के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन किया गया। जिसमें सुषमा उरांव एवं बसंती सोरेंग का देय अंक बराबर था। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सुषमा उरांव बृंदा नवाटोली निवासी महिला का चयन सहायिका पद के लिए किया।सुषमा उरांव विकलांग महिला है । मौके पर मुखिया सी डी पी ओ ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य ए एन एम व अन्य मौजूद थे।