झंझारपुर: कैथिनिया सहुआ टोल में महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज
झंझारपुर आरएस थाना के कैथिनिया सहुआ टोल में महिला के साथ मारपीट मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में मिथलेश देवी ने आरोपित किया है कि उनके साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज व मारपीट किया गया है। मारपीट का कारण रुपये का लेन-देन बताया जाता है।