बाह: पूर्व विधायक और जिला पंचायत अधिकारियों ने बटेश्वर मेले का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत अधिकारियों संग वुधवार दोपहर 1 बजे बटेश्वर मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदारों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल व अन्य सुविधाओं की स्थिति देखी गई। जनसुविधाओं में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए।