हज़ारीबाग: हजारीबाग में भूमाफियाओं का आतंक, दो कट्ठा जमीन पर कब्जा करने पहुंचे 200 से अधिक लोग
कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 अंतर्गत सिरसी गांव में रविवार की सुबह आठ बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब करीब 200 से अधिक लोगों की भीड़ दो कट्ठा जमीन पर जबरन कब्जा करने के इरादे से पहुंच गई। यह जमीन संजय ठाकुर के पिता हरि ठाकुर और उनके चाचा गोविंद ठाकुर के नाम पर दर्ज है, जिसे 11 मई 1972 को केवाला के माध्यम से वैध रूप से प्राप्त किया गया था।