रानीश्वर: खान निरीक्षक ने रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली में पुलिस द्वारा जब्त बालू लदा हाइवा व पोकलेन का किया निरीक्षण
रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुलीके पास पुलिस द्वारा जब्त किये गये बालू लदा हाइवा व पोकलेन मामले की सत्यता जांच करने के लिए खान निरीक्षक गौरव रानीश्वर पहुंचे थे. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि जब्त बालू लदा हाइवा व पोकलेन व बालू डंप के मामले की सत्यता जांच करने के लिए पहुंचे थे. जांच प्रतिवेदन के आधार...