सिमडेगा: बलसेरा में इंद्रदेव पूजा और ईद मेला, कलाकारों ने रातभर दी धमाकेदार प्रस्तुति
शनिवार को बलसेरा गांव में इन्द्रदेव पूजा व ईंद मेला धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम चला, जिसमें चंदन दास, रतन बड़ाईक सहित कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी। रविवार 7:20 बजे तक लोग उत्सव में उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि अजय एक्का ने इसे संस्कृति की धरोहर बताया।