रविवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूमो की टक्कर से स्कूटी। में सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले की रिपोर्ट तदूकोना थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस की बुदेली निवासी विमला साहू ने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे के करीब उसके बेटे यास साहू के दोस्त भीष्माराज दीवान ने फोन कर बताया कि,