पाटी: पाटी में मेडिकल स्टोर्स पर BMO व फार्मासिस्ट ने की जांच, 6 दुकानों पर प्रतिबंधित सिरप नहीं मिले
Pati, Barwani | Oct 14, 2025 छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटना के बाद जिलेभर में संचालित मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही हैं। मंगलवार शाम 4 बजे बीएमओ डॉ. हेमंत रुनवाल व फार्मासिस्ट मनोज खरे ने सीएमएचओ व कलेक्टर के निर्देशन में नगर में संचालित 6 मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इस दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित या जानलेवा कफ सिरप नहीं मिला।