गोपालगंज: एसपी अवधेश दीक्षित ने हरखुआ मिल सहित शहर में 24 घंटे जांच कर रही पुलिस का किया निरीक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव के मद्देनजर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पुलिस की तरफ से शहर के हरखुआ, बंजारी मोड़ सहित अन्य सभी चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों पर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है।