पंचकूला: पिंजौर में बुजुर्ग से स्नैचिंग करने वाले बाइक सवार एक घंटे में पकड़े गए, पुलिस ने ₹23,500 और बाइक बरामद की
पिंजौर थाना पुलिस टीम ने तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे में दो शातिर स्नैचरो को काबू करने में सफलता हासिल की है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया आज ही शिमला, हिमाचल प्रदेश निवासी एक युवक ने थाना पिंजौर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने नाना के साथ पिकअप गाड़ी में लोहे की टीन खरीदने के लिए पिंजौर आया था। जब वे मल्लाह मोड़ की