झाबुआ: झाबुआ पुलिस ने 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया, SP शिवदयाल सिंह गुज्जर ने इनाम की घोषणा की
Jhabua, Jhabua | Oct 20, 2025 सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा – 24 घंटे के भीतर तीनो आरोपी गिरफ्तार। दिनांक 18.10.2025 को सारंगी में स्थित पाटीदार पेट्रोल पंप के पास आशाराम पिता मांगीलाल चौहान, निवासी ग्राम कसारबर्डी कहाडिया खड़े थे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की एवं चाकू से हमला किया। इस हमले में फरियादी को बायीं पसली के पास एवं सिर में चोटें आई थी