तुरकौलिया: रघुनाथपुर पुलिस ने पूजा पंडालों के पास हुड़दंग कर रहे चार हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
रघुनाथपुर पुलिस पूजा पंडालों के पास हुड़दंग कर रहे चार हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर सोमवार 4 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुड़दंगियों में संजय पासवान,ललन सहनी, संजय माझी व प्रेम कुमार है। चारो पूजा पंडालों के पास हुड़दंग कर रहे थे। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की गई है।पुलिस इस बार सख्त है।