महाराजगंज: बछरावां क्षेत्र में दिल्ली ब्लास्ट के बाद जनपद अलर्ट मोड में, उप जिलाधिकारी एवं सीओ के नेतृत्व में की गई सघन चेकिंग
10 नवंबर सोमवार रात्रि 11:00 दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पूरा उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में बछरावां में सशनिक एवं प्रशासनिक टीम के साथ कस्बे के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र रेलवे स्टेशन, टोल प्लाजा, बस स्टेशन सहित अन्य स्थानों की चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों के सामान की जांच पड़ताल की गई। तथा लोगों को जागरूक भी किया गया है।