बिदुपुर: बिदुपुर पुलिस ने 200 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
बिदुपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है, गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।