हरिद्वार: मॉडिफाइड ई-रिक्शा की शिकायत पर ARTO ने कनखल में सती कुंड के पास कई शोरूम पर मारे छापे
सोमवार शाम ARTO की टीम ने कनखल में सतीकुंड के पास ई रिक्शा के कई शोरूम पर छापेमारी की कार्रवाई की। दरअसल ARTO को शिकायत मिली थी कि कई ई रिक्शा शोरूम बिना ट्रेड सर्टिफिकेट और ई रिक्शा को मोडिफाइड कराकर अवैध रूप से बेच रहे हैं। इस दौरान सभी शोरूम में चेकिंग की गई और सभी शोरूम मालिकों को निर्देश दिए गए की ई-रिक्शा के ऊपर कैरियर ना लगाएं।