शेरघाटी: शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, दुकानदारों के पुनर्वास और टेंपो स्टैंड शिफ्ट की व्यवस्था
Sherghati, Gaya | Dec 14, 2025 शेरघाटी नगर में न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने और फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास के लिए एक विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है।उन्होंने जानकारी दी कि इस सप्ताह लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और थाना को संयुक्त निर्देश दिए गए हैं।