देसूरी: देसूरी के घोड़ाधडा एवं केसुली बांध में पानी के जल वितरण को लेकर नारलाई में अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की हुई बैठक
Desuri, Pali | Oct 6, 2025 देसूरी में इस बार हुई मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी बांधों में चादर चली है इसे लेकर किसानों में काफी खुशी की लहर है । क्षेत्र के घोड़ाधड़ा एवं कैसुली बांध में उपलब्ध पानी को लेकर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र के नारलाई में किसान प्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की जल वितरण को लेकर बैठक आयोजित हुई है ।