तारापुर: मुंगेर: सीएम प्रगति यात्रा के तहत जिलाधिकारी तारापुर में योजनाओं का निरीक्षण करेंगे
Tarapur, Munger | Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अनुशंसिक योजनाओं का निरीक्षण करने जिला अधिकारी निखिल धनराज रविवार की दोपहर 3:00 बजे तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान डीएम ने तारापुर के लखनपुर में बनने वाले पंचायत सरकार भवन,एपीएचसी, असरगंज में धर्मशाला स्थल कमरगामा में खेल मैदान बंशीपुर बाईपास और तेलडिया मंदिर के पास अधिग्रहण स्थल का जायजा लिया.