बिहपुर: बिहपुर में मंजिलगाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय का घेराव, मोहर्रम कमेटी करेगी आंदोलन
शुक्रवार को बिहपुर में मंजिलगाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर 3 बजे बिहपुर मोहर्रम कमेटी द्वारा अंचल कार्यालय का घेरा किया गया। मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बहुत समय से मांजिलगाह की भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।मामला अंचलाधिकारी के पास बहुत दिनों से जिसका निदान नहीं किया जा रहा है। इसका निदान नहीं की किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।