वाराणसी में बीज विक्रेताओं के गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण, जांच के लिए 39 नमूने लिए गए
Sadar, Varanasi | Oct 31, 2025 वाराणसी। कृषकों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के निमित्त शुक्रवार को जनपद में स्थापित बीज विधायन संयत्रों तथा जगतगंज एवं रामकटोरा स्थित बीज बिक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों, गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु बीज के 39 नमूने ग्रहित किये गये।