मरवन: मरबन प्रखंड में ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर 10 लोगों ने घर पर हमला किया, पाँच महिलाएँ घायल
घटना मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड का है जहां काजल देवी के गरारी के दो कट्ठा जमीन को इस गांव के अरविंद कुमार कब्जा करना चाहते हैं घायल काजल देवी ने बताया विगत 9 वर्षों से अरविंद कुमार मेरे घरी के दो कट्ठा जमीन को कब्जा करने के लिए झगड़ा झंझट मारपीट कर रहा है काजल देवी ने बताया कि शनिवार रात 8:00 बजे अरविंद कुमार 10 आदमी के साथ मेरे घर पर हमला कर दिए जिसमें