हथुआ: मीरगंज में जाम से बढ़ी परेशानी, समाजसेवी दिवाकर मिश्रा ने अधिकारियों को भेजा पत्र
मीरगंज शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। समाजसेवी दिवाकर मिश्रा ने इस गंभीर समस्या को लेकर थानाध्यक्ष, एसडीओ, एसडीपीओ, ईओ, डीएम समेत वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है। जानकारी के अनुसार, सुबह से शाम तक तय नो इंट्री के समय के बावजूद बड़ी गाड़ियों के परिचालन के कारण शहर में रोजाना भारी जाम की स्थिति बनती है।