बूरमू: मक्का में हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू रहे उपस्थित!
Burmu, Ranchi | Oct 3, 2025 शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 समय संध्या 5:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के मक्का में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ किया गया। मौके पर बुढ़मू पश्चिमी जिला परिषद रामजीत गंझू,बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार,नंदलाल पाहन सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।