लिधौरा: सिज़ौरा अनोखा गांव: शराब बेचने पर ₹21 हजार और पीने पर ₹11 हजार का जुर्माना, ग्रामीणों का फैसला
सिज़ौरा गांव के लोगों ने एक अनोखा फैसला लिया है जहां पर सर आपके खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोला है और शराब बेचने वालों पर 21000 और पीने वालों पर 11000 का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है पालन न करने वालों को समाज से बाहर किया जाएगा।