भंडरा: लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा- केंद्र सरकार व चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी, लोकतंत्र खतरे में
भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत के ग्राम उदरंगी में शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉक्टर रामेश्वर उराँव ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इसके बाद वे भंडरा पंचायत के ग्राम कसपुर भी पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों से संवाद किया।