इमामगंज: इमामगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
Imamganj, Gaya | Nov 27, 2025 इमामगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला आरोपी भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे अजीत भुईयां सहित दो महिला आरोपियों की तलाश में थे। गुरुवार को छापेमारी के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।