पधर: कुफरी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ
Padhar, Mandi | Oct 17, 2025 उपमंडल पधर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सुक्रवार को 11 बजे धूमधाम से समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यतिथि के तौर पर माइंड आपरेशन अकादमी पधर के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने शिरकत की। वही अथिति के तौर पर मनीष ठाकुर, ललित ठाकुर और परवीन कुमार ने शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य अमरीक सिंह ने स्वागत किया।