रातू: भाजपा रातु मंडल द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया
Ratu, Ranchi | Oct 9, 2025 आज गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 समय 2:00 बजे आत्मनिर्भर भारत,"हर घर स्वदेशी,घर-घर स्वदेशी"अभियान के निमित श्री परमेश्वर गोप की अध्यक्षता में संपन्न रातु मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर रांचीग्रामीण जिला के उपाध्यक्ष श्री प्रीतम साहू,श्री सुधाकर चौबे,वरिष्ठ नेता श्री अजय तिवारी,श्रीमती ममता चौहान,श्री संजीव तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।