बालाघाट: दोस्ती में दगा: पत्नी से प्रेम संबंध के चलते दोस्त को शराब पिलाकर तालाब में धक्का दिया, आमा तालाब में मिला शव
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 बूढ़ी निवासी 43 वर्षीय महेश पिता मोहन सोनवाने का शव 28 नवंबर की शाम करीब 4 बजे आमा तालाब में मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि महेश 26 नवंबर की शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा एक दिन बाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।