करौं: बारा गाँव में ज़मीन विवाद में मारपीट, तीन घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Karon, Deoghar | Oct 21, 2025 पाथरोल थाना क्षेत्र के बारा गाँव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज़मीन मालिक अमित कुमार ने शौकत शेख, मनान शेख, बदरू शेख, समीम शेख, ननकू शेख, मजहर शेख, रिंकू शेख, बाघा शेख, बौना शेख और आरिफ शेख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लाठी-डंडों से लैस होकर जबरदस्ती उसकी ज़मीन क