पकरीबरावां: तुर्कबन-आढ़ा विवाद पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई, शांति बनाए रखने की की अपील
नवादा जिले के धमौल थाना अंतर्गत तुर्कबन गांव और जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव के युवकों के बीच चार दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों जिलों की प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। बुधवार को नवादा एसडीएम अमित अनुराग, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी सहित कई पदाधिकारी तुर्कबन पहुंचे।