धौलपुर: सागर पाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके में लगाया फांसी का फंदा
कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। कोतवाली थाना प्रभारी हरी नारायण मीणा ने बताया कि मृतका कोमल पत्नी कुलदीप का विवाह करीब सात वर्ष पूर्व हुआ था। कोमल अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने मायके आई हुई थी।