कलियासोल: आजसू के निरसा प्रखंड अध्यक्ष पर कलियासोल में अज्ञात लोगों का हमला, हुए घायल
हमले के बाद राकेश मंडल के आंखों के सामने माथे पर गंभीर चोटें लगी है उन्होंने कहा की कलियासोल से अपने घर झीलका लौट रहे थे इसी दौरान रेलवे पुल के समीप जैसे आया तो किसी ने जोरदार हमला किया काफी देर तक बेसुध रहा फिर घर वालों से संपर्क किया गया और फिर इलाज के इलाज ले जाएगा अभी वह दहशत के साए में जी रहे हैं