उन्नाव: उन्नाव के GIC ग्राउंड में पटाखा की दुकानों का निरीक्षण FSO राममिलन भारती ने पुलिस बल के साथ किया
Unnao, Unnao | Oct 19, 2025 सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीआईसी ग्राउंड में लगी पटाखा की दुकानों का एपिसोड राममिलन भारती ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया है साथ ही फायर सुरक्षा को लेकर फायर सिलेंडर,बालू और पानी आदि की चेकिंग की है, वही आतिशबाजी के पटाखा को लेकर जीआईसी ग्राउंड में लगी पटाखा के दुकानों के सभी दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं