सकलडीहा: लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया अवैध रिवाल्वर और iPhone
जनपद की बलुआ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और एक आईफोन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना बलुआ पुलिस टीम ने लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास से अभियुक्त अभय निवासी फुलवरिया कैथा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध रिवाल्वर, कारतूस तथा आईफोन बरामद किया गया है।