सहसवान: थाना जरीफनगर क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट
जरीफनगर क्षेत्र के रसूलपुर कला के खेत में फसल की रखबाली कर रहें किसान को आवारा सांड नें खेत में घुसकर किसान पुन्नी पुत्र बहोरी उम्र 57 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया शनिवार- रविवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे की घटना बताई जा रही हैं। चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के खेतों में रखवाली कर रहें किसान चिल्लाते रह गए तब तक सांड किसान को मौत के घाट उतार दिया हैं।