झांसी: प्रेमनगर पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन को किया गिरफ्तार
Jhansi, Jhansi | Oct 15, 2025 पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का प्रेमनगर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। दावा है कि दर्जनों लोगों को शिकार बनाकर उनसे 24 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस रकम से जालसाज क्रिप्टो करेंसी खरीदते थे।सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पुलिस को कुछ जालसाजों के बारे में सुराग मिला था।