महरौनी: फर्जी एससी/एसटी एक्ट में फंसाने के आरोप में युवक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
महरौनी। आज दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे महरौनी तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलगुआ निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उस पर और उसके परिवार पर फर्जी एससी/एसटी एक्ट में फंसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक ने अपने वीडियो में कहा कि उसके और परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।