धर्मशाला: साइबर थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में की बड़ी कार्रवाई, अब तक 12 शातिर गिरफ्तार
बुधवार को साइबर थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 शातिरों को गिरफ्तार किया है और 12 लाख रुपये बरामद किए हैं। कुल ठगी की राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपी ट्रैलीग्राफ फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन टास्क जैसे मामलों में लिप्त थे। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी साइबर ठगों से जुड़े हैं ।