सारठ प्रखंड में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सोमवार शाम 5 बजे तक SIR को लेकर BLO व सुपरवाइजर संग बैठक की। बैठक में SIR की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते, 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने, सूची में दर्ज लोग अभी जीवित हैं या नहीं, इसकी पुष्टि रिपोर्ट प्रपत्र के माध्यम से करने, एक भी व्यक्ति SIR से अछूता नहीं रहे, इसका पूरा ख्याल रखने की बात कही