मेजा: उरुवा में बालू लदा ट्रेलर हाइड्रोलिक उठाते समय शाकर टूटने से पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
प्रयागराज के मेजा-कोरांव मार्ग पर पौसिया दुबे गांव के पास रविवार को सुबह लगभग 9 बजे बालू लदा एक ट्रेलर पलट गया। यह हादसा हाइड्रोलिक उठाते समय शाकर टूटने के कारण हुआ। गनीमत रही कि ड्राइवर उमाशंकर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।ड्राइवर उमाशंकर, जो सुरवा दलापुर के निवासी हैं, सोनभद्र से बालू लादकर पौसिया दुबे गांव स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर...