करेरा: शिशुपाल जाटव बने युवा कांग्रेस विधानसभा करैरा अध्यक्ष, जीएस होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
करेरा-हाल ही में कांग्रेस द्वारा कराए गए ऑनलाइन यूथ कांग्रेस चुनाव में शिशुपाल जाटव ने जीत दर्ज करते हुए करेरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष का पद हासिल किया।चुनाव में कुल 298 वोट डाले गए, जिनमें से शिशुपाल जाटव को 185 वोट मिले,जबकि उनके प्रतिद्वंदी आकाश परिहार को 107 वोट प्राप्त हुए,6 वोट निरस्त घोषित किए गए,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने GS होटल में स्वागत किया