आमला तहसील में 28 दिसम्बर कों 4 बजे करीब आमला के परसोडा -रम्भाखेड़ी मार्ग पर रेलवे ठेकेदार ओवर लोड डंपर चला रहे हैं। और रेलवे विभाग की तीसरी लाइन परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में लगे भारी वाहन और ओवरलोड डंपर से लगातार आवागांमन से सड़क जर्जर हो गई हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच और आमला एसडीएम कों शिकायत की हैं. सड़क की सुधार करने की मांग की हैं।